हरियाणा के किसानों का धरना रात को भी रहा जारी, मांगे न मानने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी

हरियाणा के फतेहाबाद में मांगों को लेकर लघु सचिवालय में किसानों का धरना रात को भी जारी रहा। इस बीच प्रशासन ने रात को धरनास्थल की बिजली सप्लाई काट दी, लेकिन किसान अंधेरे में भी वहीं पर जमे रहे। रात को भी कई बार धरने से किसानों की नारेबाजी गुंजती रही। किसानों ने जागो भी निकाली और लघु सचिवालय से भूना मोड़ तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। फिर शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करके कैंडल जलाईं।

प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

फतेहाबाद के अलावा रतिया, भूना सहित आसपास क्षेत्र से भारी संख्या में किसान लघु सचिवालय पर जमे हुए हैं। किसानों के धरने का मंगलवार को दूसरा दिन है। उनका आरोप हे कि किसानों की मांगों पर प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है। डीसी भी उनसे मिल नहीं रहे हैं। किसानों में इससे रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों ने प्रशासन को चेताया है कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे मंगलवार को नेशनल हाईवे को बंद कर देंगे।

किसानों की ये हैं मांगे

धरनारत किसान काफी समय से ओलावृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा देने, पिछले महीनों में कटी बुढ़ापा पेंशन जोड़ने, बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा वितरण सही न करने और सही तरीके से फसलों का खराबा नोट न करने, ट्यूबवेल कनैक्शन पर नई शर्तें लगने, बढ़िया क्वालिटी का बीज न मिलने, नहरी पानी की बारी बढ़ाने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। किसान नेता मनदीप नथवान के नेतृत्व में बीते दिनों किसान उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे थे।

लाईट रहीं बंद

मनदीप नथवान ने कहा कि प्रशासन और सरकार को जगाने के लिए बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं लघु सचिवालय परिसर में अकसर दिन में भी जलती मिलने वाली मरकरी लाइट रात के समय बंद पड़ी रहीं। घने अंधेरे में किसान धरने पर डटे रहे और इस बात को लेकर भी आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया कि किसानों के रात्रि ठहराव के चलते इन लाइटों को बंद रखा गया है। किसानों ने आज 15 मार्च को हिसार-सिरसा हाईवे बंद रखने और दिनभर यहां धरना देने की चेतावनी दी। किसान आज सुबह से भी लघु सचिवालय परिसर में पहुंचना शुरु हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक