नई दिल्ली । हरियाणा में गैंगवार की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है. अब ताजा मामला झज्जर जिले के दुलीना जेल से सामने आया है. जहां जेल में बंद दो आपराधिक गिरोह के सरगना अनिल गंजा और शेखर बूपानिया के गुर्गों के बीच गैंगवार हुआ है. इस घटना में आधा दर्जन बंदी के घायल होने की सूचना मिली है. गैंगवार की जानकारी सामने आते ही जेल प्रबंधन ने सभी घायल बंदियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात खाने के टेबल पर दोनों गैंग के बीच तनातनी शुरू हुई. जो देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गई. बंदियों ने चम्मच को चाकू के रूप में इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरों पर वार किए. इस घटना में एक पक्ष से सोनीपत निवासी अश्वनी उर्फ बॉक्सर, प्रीतम और अजीत बादली जबकि दूसरे पक्ष से दादरी निवासी विरेंद्र उर्फ वीरा, गोच्छी निवासी विनोद उर्फ काला तथा टांडाहेड़ी निवासी नीरज घायल हुए।
मारपीट की घटना के बाद जेल प्रंबधन ने घायल बंदियों को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राहुल देव और जेल सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र दलाल भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है अनिल गंजा और शेखर बूपनिया के बीच पिछले कुछ दिनों से खींचतान चल रही थी. जो मंगलवार को खाने के टेबल पर खूनी रंजिश में बदल गई. वहीं दूसरी ओर रात की घटना के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों में दहशत का माहौल है।