हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है आज सदन में प्रस्ताव ध्वनिमत से पास किया गया।. बता दें कि कल (12 मार्च) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था. इसके कुछ घंटों बाद ही नायब सिंह सैनी ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली थी. ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीत लिया। प्रस्ताव पर दो घंटे तक चर्चा हुई। सीएम नायब सैनी ने भी सदन को संबोधित किया. इस दौरान करीब दो बजे विश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया.सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सीक्रेट वोटिंग की मांग की थी. लेकिन स्पीकर इससे इंकार कर दिया।
खबरें और भी हैं...
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
उत्तरप्रदेश, राजनीति