चंडीगढ़। हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए सोमवार सुबह सात बजे से 90 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान सायं 06 बजे तक होगा। शुरूआती क्षणों में मतदान प्रक्रिया धीमा रहा।हालांकि शुरूआती दौर में इवीएम कई जगह तकनीकी खराबी के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हुआ, इस कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
19578 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। 2987 संवेदनशील एवं 151 अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई और सीसीटीवी की निगरानी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस बार 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं।
केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियों के साथ 75 हजार सुरक्षा कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि 90 सीटों पर एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर शामिल हैं। जिनमें 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता, 85 लाख 12 हजार 231 महिला मतदाता और 252 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव के लिए 29400 बैलेट यूनिट, 24899 कंट्रोल यूनिट और 27611 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे दुष्यंत चौटाला
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और उनके परिवार के लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे।
#HaryanaAssemblyPolls: Jannayak Janata Party (JJP) leader Dushyant Chautala & his family arrive on a tractor, to cast their votes at a polling booth in Sirsa. pic.twitter.com/K9EHSM6klA
— ANI (@ANI) October 21, 2019
EVM में थी खराबी, एक घंटे रुकी रही वोटिंग
गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 286 पर एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हो पाई है. वहीं, बूथ नंबर 303 पर 25 मिनट बाद वोटिंग शुरू हो पाई है. इन दोनों बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी.
योगेश्वर दत्त ने किया मतदान
पहलवान और ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया है. योगेश्वर ने सोनीपत में वोट डाला. योगेश्वर इस बार चुनाव भी लड़ रहे हैं. योगेश्वर को बीजेपी ने बरौदा सीट से टिकट दिया है. ये एक ऐसी सीट है जहां से बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है.
PM मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में वोटरों से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें.’