राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का शानदार आगाज, नेटबाल की महिला और पुरुष टीमों ने जीता स्वर्ण पदक

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने दोनों टीमों को दी बधाई, जीत पर पहनाया मेडल

ग्रोवर बोले, हरियाणा की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा खेलों के प्रति लिए गए फैसलों का है परिणाम

ग्रोवर बोले, आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को और मिलेंगी सुविधाएं, प्रदेश में बन रहे हैं नए खेल स्टेडियम

– बलराम शर्मा

रोहतक। गुजरात में हो रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का शानदार आगाज हुआ है। प्रदेश की नेटबॉल टीम की दोनों ही पुरुष और महिला वर्ग ने स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा के पदकों की शुरुआत कर दी है। जीत के बाद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर व नेटबाल फेडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने दोनों टीमों को बधाई दी।

नेटबॉल के फाइनल मुकाबले गुजरात के भावनगर में आयोजित किए गए, जिसमे पुरुष वर्ग का फाइनल तेलंगाना की टीम के साथ हुआ और हरियाणा ने तेलंगाना पर कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।
हरियाणा पुरुष टीम का तेलंगाना के साथ फाइनल सेट 59-59 की बराबरी पर रहा। बराबरी के बाद दोनों टीमों को 7 मिनट का दो बार समय दिया गया, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसके पश्चात गोल्डन बॉल से मैच का निर्णय हो पाया, जिसमें हरियाणा ने लगातार दो गोल करके जीत हासिल की। मैच काफी रोमांचक और दिल की धड़कने बढ़ा देने वाला रहा। दूसरी ओर, हरियाणा की लड़कियों ने भी फाइनल में एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, जिसमे पंजाब की टीम को 53-49 के अंतर से हराकर मैच अपने नाम किया।

इन खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम किया रोशन

हरियाणा की पुरुष वर्ग की टीम में यशश्वी (कप्तान), आदित्य, अंकित, अर्जुन, दुष्यंत, हितेश, मनीष, विकास कुमार, प्रवीण, साहिल, सुमित, विकास खिलाड़ी रहे। दूसरी ओर हरियाणा महिला टीम में बबिता, खुशी, मनीषा, मुस्कान, रीना, संजू, सबनम, सोनम, सुजाता, सुनैना, सूर्या और सोनम कुमारी शामिल रही।

खेलों के लिए सरकार करती रहेगी काम : ग्रोवर

मैच के बाद कोषाध्यक्ष श्री ग्रोवर और श्री कौशिक ने कहा कि हरियाणा की टीमों के अच्छे प्रदर्शन से टीमें फाइनल जीतने में कामयाब हुई हैं। हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी, खेल मंत्री संदीप सिंह समेत तमाम कोच व अधिकारियों की सामूहिक मेहनत व योजना का परिणाम है कि आज खेल के क्षेत्र में हरियाणा लगातार आगे बढ़ रहा है। खिलाड़ी बेहतरीन कोचिंग व खेल सुविधाओं का लाभ उठाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नेटबॉल फेडरेशन सदैव खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और अच्छे मौके हर स्तर पर देती रही है। देश की टीम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए राष्ट्रीय खेलों से बहुत उत्साहित हुई है, जो खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छी ऊर्जा देने का काम करेगी।