हसीन जहां ने कहा : जारी रहेगी पावरफुल शमी के खिलाफ लड़ाई, यूपी पुलिस पर लगाया आरोप

'शमी सोचते हैं कि वो बहुत ताकतवर हैं'

कोलकाता । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पति के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेंगी। कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए हसीन ने कहा कि मोहम्मद शमी खुद को काफी पावरफुल समझते हैं लेकिन मैं उनके खिलाफ अपनी जंग जारी रखूंगी।

हसीन ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मैं पश्चिम बंगाल में नहीं होती और ममता बनर्जी हमारी मुख्यमंत्री नहीं होतीं तो मैं यहां सुरक्षित रूप से नहीं रह सकती थी। शमी के पैतृक गांव अमरोहा की पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश में थी लेकिन अल्लाह के फजल से वह बच गई। सोमवार को कोलकाता के अलीपुर न्यायालय द्वारा मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद के गिरफ्तारी का वारंट जारी करने के बारे में उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले पर उनका भरोसा है। हसीन ने कहा कि मैं न्यायिक प्रणाली की आभारी हैं। एक साल से अधिक पहले न्याय के लिए लड़ रही हूं। वे सोचते हैं कि वह बड़े क्रिकेटर हैं और पावरफुल हैं लेकिन उनके खिलाफ लड़ती रहूंगी।

पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुईं थी हसीन जहां

उल्लेखनीय है कि सात जून, 2018 को कोलकाता के जादवपुर थाने में हसीन जहां ने अपने पति, जेठ और सास तथा ननद पर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, जहर देने और सामूहिक अपराध की साजिश रचने का केस दर्ज कराया था। इस साल की शुरुआत में कोलकाता पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट पेश की, जिस पर सुनवाई करते हुए सोमवार को न्यायालय ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें