दैनिक भास्कर ब्यूरो
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत लबनिया में लगभग अट्ठारह वर्ष पहले बना हाट पैड खंडहर के रूप में तब्दील होता जा रहा है। तत्कालीन प्रधान के अथक प्रयास के बाद नागरिकों व व्यापारियों की सहूलियत के लिए 4 लाख 66 हजार रुपये की लागत से विधायक निधि से इस हाट पैड का निर्माण हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षो पूर्व बने इस हाट बाजार में लाखो खर्च करने के बाद आजतक कभी बाजार नही लगा। उल्लेखनीय है कि तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत लबनिया में तत्कालीन प्रधान विरेंदर यादव के अथक प्रयास के बाद फोरलेन एन एच 28से जुड़े गांव की मुख्य संपर्क मार्ग पर विधायक निधि से कुल 4.66 लाख की लागत से हाट बाजार का निर्माण कराया गया था।
विधायक निधि के 4 लाख 66 हजार रुपये की लागत से हुआ था निर्माण
हाट बाजार के निर्माण के बाद तत्कालीन विधायक फाजिलनगर जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने इस हाट बाजार का लोकार्पण पूरे भव्य तरीके से किया था। हाट बाजार के निर्माण के समय साग सब्जी, मछली, मीट बेचने के लिए अलग अलग शेड का निर्माण कराए जाने के बाद व्यापारियों व खरीदारों के सहूलियत के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया था। लेकिन दुर्भाग्य रहा की हाट बाजार का निर्माण कार्य पूर्ण होने व पूरे जोर शोर से इसका लोकार्पण व उद्घाटन होने के बावजूद इस हाट बाजार में कभी बाजार नही लगा।
इस हाट पैड पर कभी भी नहीं लग सका बाजार, उपेक्षित रहे व्यापारी
वर्तमान समय में भी हाट बाजार के लिए बना शेड जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ा होकर अपनी दुर्दशा को बयां कर रहा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि जिम्मेदार यदि समय रहते ध्यान दिए होते तो लाखो खर्च कर जिस मंशा के साथ हाट बाजार का निर्माण कराया गया। उसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों व व्यापारियों को मिला होता। हाट बाजार के अस्तित्व में आने के बाद गांव के राजस्व में वृद्धि होती व गांव का चौमुखी विकास संभव होता।