
हाथरस। कश्मीर के पंडितो के हालातों पर बनी हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ पूरे देश में सिनेमा हालों में चल रही है लेकिन यह फिल्म हाथरस में नहीं लगी थी। हाथरस पालिका चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा के अथक प्रयासों से यह फिल्म अब हाथरस के आनन्द टॉकीज में लग गई है। जिसको लेकर हाथरस के लोग इस फ़िल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वही आज पालिका चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा के द्वारा हाथरस के सैकड़ों ऐसे लोगों को जो फ़िल्म तो देखना चाहते है पर उनके पास पैसा नही है, उनको सदर क्षेत्र के सिनेमा हॉल आनंद टॉकीज में यह फिल्म मुफ्त दिखाई गई है। इससे पूर्व उनके द्वारा शहर के लोगों को बसों में भरकर अलीगढ़ ले जाकर भी इस फिल्म को दिखाया गया है।