हाथरस: परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली, किया जागरूक

हाथरस। जिले के हसायन में स्कूल चलो अभियान योजना के अंतर्गत आज बीआरसी हसायन से समस्त परिषदीय विद्यालयों की स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह तथा नगर पंचायत हसायन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेठ द्वारा फीता काटकर किया गया।

स्कूल चलो अभियान रैली में बाजार के मुख्य भागों से होते हुए अंडोली चौराहे तक छात्र छात्राएं हाथों में बैनर तथा नारे लिखे तख्ती लेकर जोर-जोर से नारे लगाकर चल रहे थे। इसके बाद रैली का समापन वापस बीआरसी पर पहुंचकर हुआ। जिसके बाद बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण तथा बिस्किट और केले देकर बच्चों का स्वागत किया गया।

रैली में नगर पंचायत हसायन के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसायन लक्ष्मीकांत तथा मनोज गौर द्वारा सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र पाल सिंह, दीपक शर्मा, चंद्रकेश, भानु यादव, रविंद्र कुमार तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन