
गोरखपुर। महाराष्ट्र, केरल सहित विभिन्न राज्यों में एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहें कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बड़हलगंज उपनगर की जनसेवा संस्था ने हवन यज्ञ कर कोरोना मुक्ति की कामना की है।
सोमवार को उपनगर के चरण पादुका कुटी स्थित शिव मंदिर पर जनसेवा के अध्यक्ष महेश उमर व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ हवन यज्ञ कर कोरोना मुक्ति की कामना की। जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों में एक बार पुनः कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। हम सभी लोगों को एक बार पुनः सजग रहने की आवश्यकता है। आज इसी के मद्देनजर हवन यज्ञ करके ईश्वर से कामना की गई है कि ईश्वर इस आपदा से प्रत्येक नागरिकों की रक्षा करें। इस दौरान यज्ञाचार्य पुरुषोत्तम जयसवाल, हरिश्चंद्र सोनी अजय दीवान, गंगा तिवारी, प्रभुनाथ सोनी, राजीव पांडेय, बबलू राय, शिवम गुप्ता, सोनू, संतोष, हरिओम वर्मा, छोटू यादव, विजय वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, अनिरुद्ध पटवा, पप्पू शर्मा, गोपी वर्मा, प्रदीप सिंह, राधेश्याम वर्मा, दुर्गेश मिश्रा, डॉ सुनीता सिंह, पुष्पा शुक्ला, नीलम पटवा, आंचल, काजल, जानकी शुक्ला, सुनीता इंद्रावती, मीना पासवान आदि लोग मौजूद रहें।










