क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे पतला होटल ? जिसका गजब का है इंटीरियर- दीवाने हैं लोग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

महज 9 फीट चौड़ी जगह में बना यह पांच मंजिला होटल लग्जरी सुविधाओं से लैस है. यही नहीं होटल के डिजाइन और उसके हर कमरे का इंटीरियर देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

World Skinniest Hotel: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब इमारत के वीडियो और फोटो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में इंडोनेशिया (Indonesia) का एक होटल चर्चा में है. दरअसल, सेंट्रल जावा ( Central Java) में सलाटिगा शहर (Salatiga Town) में स्थित ‘पिटुरूम्स’ होटल दुनिया का सबसे पतला होटल माना जा रहा है. महज 9 फीट चौड़ी जगह में बना ये होटल लग्जरी सुविधाओं से लैस है. पांच मंजिला इस होटल के डिजाइन और उसके हर कमरे का इंटीरियर देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यह होटल यहां ठहरने वाले गेस्ट्स को एक अलग ही अनुभव करवाता है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस गजब के होटल का निर्माण बेकार पड़ी हुई जमीन के टुकड़े पर किया गया है. देखा जा सकता है कि, यह जमीन गली और घरों के बीच में है, जिसका इस्तेमाल स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड (dumping ground) के रूप में कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि, इस इमारत को पिटुरूम्स प्रोजेक्ट (PituRooms Project) के हिस्से के रूप में वास्तुकार ऐरी इंद्रा (Ary Indra) द्वारा डिजाइन किया गया है, जिन्होंने सिंगापुर और जकार्ता में एक आर्किटेक्ट के रूप में ट्रेनिंग ली है.

लग्जरी सुविधाओं से लैस है ये होटल –

बताया जा रहा है कि, ऐरी इंद्रा ने यह होटल दिसंबर 2022 में खोला था. कहा जा रहा है कि, खुलने के बाद से अब तक यहां 95 फीसदी इंडोनेशियाई गेस्ट्स रहे हैं. सात कमरों वाले इस होटल का नाम पिटुरूम्स (PituRooms) इसलिए रखा गया है, क्योंकि जावानीस भाषा (Javanese Language) में पिटु (Pitu) का अर्थ- सात होता है. खास बात यह है कि, इस होटल की टॉप मंजिल पर एक बार और रेस्टोरेंट भी है, जो यहां आने वाले मेहमानों को बेहद खास और अलग अनुभव करवाता है.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश