
इमरान खान
बरेली। देशभर में मॉब लिंचिंग के खिलाफ विरोध है।इसी कड़ी में दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने आंवला में हुई मॉब लिंचिंग घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया के निर्देश पर जमात का प्रतिनिधी मण्डल व मोईन खान और प्रवक्ता समरान खान के नेतृत्व में बानखाना शाखा के सदर शाईबुद्दीन रज़वी, वसीम हुसैन, ऐडवोकेट अकबर हुसैन, डॉक्टर इकरीदारउद्दीन, अलीगंज शाखा के सदर आकिल, खैलम शाखा के सदर डॉक्टर जाफर, आंवला शाखा के सदर मुशाहीद रज़ा म्रतक के परिवार से मिलकर भरोसा जताते हुए कहा कि हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर आंवला के पूर्व चेयरमैन आबिद रज़ा और सभासद समर भी मौजूद रहें। वही दुसरी ओर जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कस्बे के मोहल्ला किला के वाहिद टेंट पर काम करता था। उसके 4 बच्चे है। उन्होंने कहा कि अगर उसने कोई चोरी की भी थी तो सज़ा देना कानून का काम है ना की लोगों का। जबकि वाहिद का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।वही सामरान खान ने जिला प्रशासन से मांग कि है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए और उसकी बीबी को सरकारी नौकरी और परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही जिन पुलिस वालों की भूमिका इस मॉब लिंचिंग में सामने आई है उन पुलिस वालों को बर्खास्त कर उच्च स्तर पर करवाई जाए।










