भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। उद्योगी क्षेत्र सिकंदराबाद में एचबीएम गोल्ड सीमेंट कंपनी का शुभारंभ कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। रविवार को सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एच बी एम गोल्ड सीमेंट के पहले ट्रक को कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल कनोडिया ने विधिवत पूजन हवन कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सीमेंट अत्याधुनिक सीमेंट है। इसकी मुख्य विशेषता जंग रोधक, पानी की कमी की खपत, अधिक कंप्रेसिव, स्ट्रैंथ, एयरटाइट, पैकेजिंग आदि है। इन्हीं गुणों के चलते एचबीएम गोल्ड बाजार में एक प्रीमियम सीमेंट के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक ही छत के नीचे वॉल पुट्टी, पीओपी, पेंट, प्लास्टिक पाइप एंड प्लंबिंग जैसे अन्य भवन निर्माण की सामग्री भी मिलेगी। इस अवसर पर कंपनी का डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली हरियाणा में अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से प्रवेश कर रहे हैं ।जल्दी ही पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में लांच करने जा रहे हैं। कंपनी को सफल बनाने के लिए तैयार की है। एसबीएम गोल्ड सीमेंट की एक राष्ट्रीय कंपनी बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।इस अवसर पर गौतम कनोडिया ,मनोज कंबोज ,अभिषेक सक्सेना उपाध्यक्ष मैनेजमेंट ऑपरेशन डॉ के न झा व आशीष मिश्रा मौजूद रहे।