मनकापुर, गोण्डा। मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को एक ज्ञापन सौप कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को ग्राम प्रधान संगठन द्वारा सौपे गये ज्ञापन में कहा है कि बीते 20 दिसंबर को ग्राम प्रधान वीरेपुर रघुराज वर्मा शासन के मंशानुरूप अपने ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत सड़क पटाई का कार्य करा रहे थे।जिसमे श्रमिक व किसान के बीच मिट्टी खुदाई को लेकर विवाद हो गया।
ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक राज बहादुर ने विवाद को शांति कराया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मोतीगंज थाने को सूचना दिया।थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने दोनों पक्षों सहित ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को थाने पर बुलाकर अपराधी की तरह व्यवहार करके अभद्रता किया।उसके बाद शांतिभंग के तहत ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक का शान्ति भंग के अरोप में चालान कर दिया।
जिससे जनपद के सभी ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।इस कारण से ऊक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी करवाई की जाय जिससे ग्राम प्रधानों को न्याय मिल सके।इस मौके पर प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा,ग्राम प्रधान का कार्य देख रहे अवधेश उपाध्याय,प्रधान अनुराग सिंह,कृष्ण कुमार वर्मा,रघुराज वर्मा,रोजगार सेवक राज बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।