भास्कर समाचार सेवा
महेवा/इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ़ प्लस ग्राम प्रशिक्षण के तहत ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों व सफाई कर्मियों के द्वितीय बेच के प्रशिक्षण हेतु 19 ग्रामों के प्रधान, सफाई कर्मी व पंचायत सहायक ब्लॉक मुख्यालय से बस द्वारा डबरई फिरोजाबाद के लिए रवाना हुये जिन्हें सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
विदित हो कि प्रथम चरण के तहत 19 गाँवो के प्रधान ,पचायत सहायक व सफाई कर्मी गये थे वही आज ब्लॉक की 11 पचायतो के प्रधान, पचायत सहायक व सफाई कर्मी जाएंगे।
जयमलपुर, जैतपुर, करोधी, करवाबुज़ुर्ग, खितौरा, कुड़रिया, कुनैठा, कुशगवा अहिरान, लवेदी, लखना देहात, लुधियानी, मड़ौली, मनियामयू, मेहन्दीपुर, मुकुटपुर, मुडेंनाकला खुर्द, नागरी लोलपुर, नौधना, नवादाखुर्दकला पंचायते शामिल रहीं जिनमे खण्ड प्रेरक मनजीत सिंह के नेतृत्व में प्रधान बलवीर सिंह, अरुण सिंह, संजू कुमारी, राजेश कुमार ,वर्तिका कुमारी , ज्योति, दुर्गेश कुमार आदि शामिल