सीएचसी केन्द्र पर लगी हैल्थ एटीएम मशीन

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। गढ रोड़ स्थित बाबूराम चरणदास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यूँ तो रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज अपने उपचार के लिए पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं मरीजों के लिए एक्सरे जांच के साथ साथ सीटी स्कैन की भी सुविधा उपलब्ध है।
जिसके कारण मरीजों को ना केवल रोग की सही जानकारी होती है बल्कि मरीजों की जेब की भारी रकम भी बचती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब मरीजों की जांच करने के लिए एक सुलभ और आसान तरीके के चलते यहाँ हैल्थ एटीएम मशीन की भी सुविधा की गई है, जो मरीज के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है। बेखौफ शायर डॉ. नरेश सागर ने अपने चैक अप कराने के बाद कहा कि इस मशीन के साथ चैक अप कराना बहुत ही आसान और रोमांचित करने जैसा है, भारत सरकार इसके लिए साधुवाद की पात्र है, यह जानकारी जनहित में जारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक