इमरान हुसैन
शाहबाद/रामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ ।जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और भारत सरकार की योजनाओं से मेले में आए लोगों को अवगत कराया गया । संगीत कार्यक्रम का भी लोगों ने आनंद लिया। शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह रहे। मेले में संबंधित विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाकर भारत सरकार की योजनाओं से मेले में आए लोगों को अवगत कराया। शिक्षा विभाग ने 6 से 14 साल तक के बच्चों को स्कूल में आने के लिए स्कूल चलो अभियान का प्रचार प्रसार किया वही क्रीड़ा विभाग ने खिलाड़ियों को फुटबॉल किट दी। फूड एंड सेफ्टी विभाग ने अपने स्टाल लगाकर पदार्थों के नकली असली होने की पहचान करने के लिए विस्तार से चर्चा की।
मेले का उद्घाटन कर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने सरकार की योजनाओं से मेले में आए लोगों का अवगत कराया तथा ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने की लोगों से अपील की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर एसपी सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मेले का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं से अवगत करा कर लोगों को लाभ दिलाना है ।वही अब पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं रहेगी आज से ही डीजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाए जाएंगे ।एफ आर यू के रूप में सीजर ऑपरेशन अब निशुल्क किए जाएंगे जिसके लिए डॉ नूपुर गुप्ता को अप्वॉइंट किया गया है।
इस मौके पर डॉक्टर के के चाहल ,डॉक्टर मोहम्मद जुबेर, डॉक्टर फारूक अहमद, डॉ आशुतोष सांगा, डॉक्टर आसिफ कुरेशी, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।