
बहराइच l जिले के महसी व विशेश्वरगंज ब्लॉक के रोगियों की चिकित्सा व्यवस्था अब और बेहतर होगी l ग्राम खैराधौंकल व सेमरा में स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन का निर्माण कराया जाएगा l वर्ष 2011 की जनसंख्या के हिसाब से दोनों जगह केंद्र निर्माण को मंजूरी दी गई है l केंद्र निर्माण पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे l जिले में जनसंख्या के आधार पर गांवों में चिकित्सकीय सुविधाओं की दरकार है l यहां ग्रामीण मीलों की दूरी तय कर सामान्य बीमारियों का इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र जाने पर विवश हैं l
इन ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है l विशेश्वरगंज के ग्राम सेमरा में 7 करोड़ 87 लाख 85 हजार की लागत से सीएचसी व महसी के खैराधौंकल में दो करोड़ 20 लाख 75 हजार से पीएचसी का निर्माण कराया जाएगा l भवन निर्माण होने व संचालन से एक बड़े तबके को आसानी से चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी l शासन ने कार्यदायी संस्था नामित कर दी है l बजट का 25 फीसदी रकम भी आवंटित कर दिया गया है l जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।










