आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है केजरीवाल ने शराब नीति केस में EDऔर निचली अदालत के जरिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को चुनौती दी गई है केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रखते हुए कहा की उनकी गिरफ्तारी अपमानित और परेशान करने के लिए हुई है पहला मुद्दा चुनाव में एक समान मौका मिलने से जुड़ा है. दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है,
जो उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकती है. वोटिंग से पहले ही उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश हो रही है इसके बाद ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राज राजू कोर्ट में दलीलें देंगे. संभव है कि शाम तक यह साफ हो जाएगा कि केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे या हाईकोर्ट के आदेश पर बाहर निकल आएंगे