महिलाओं में पहले ही नजर आ जाते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, समय पर पता लगने पर हो सकता है उपचार

वाशिंगटन (ईएमएस)। हार्टअटैक आज के समय में काफी कॉमन हो गया है। कम उम्र के लोगों को भी दिल के दौरे पड़ते देखा जा सकता है। हार्ट अटैक का कारण गलत खानपान, सुस्त लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी की कमी आदि हो सकता है। हार्ट अटैक के दौरान, हार्ट की धमनियों में खून का थक्का जम जाता है और ब्लड फ्लो रुक जाता है। जिसके कारण हार्ट मसल्स कमजोर होने लगती हैं और धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती हैं। इसे तकनीकी भाषा में मायोकार्डियल इनफंक्शन कहा जाता है, जिसका मतलब हार्ट मसल्स का काम नहीं करना होता है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कुछ असामान्य लक्षण नजर आते हैं जो उनमें हार्ट अटैक का संकेत हो सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि महिलाओं को इन लक्षणों को ध्यान रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में जान के खतरे से बचा जा सके।

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में कहा गया है कि पुरुषों और महिलाओं में दिल के दौरे का मुख्य लक्षण मतली हो सकता है। रिसर्च में पाया गया है कि जिन महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं उनमें से 34 महिलाओं को मतली को अनुभव होता है। वहीं महिलाओं की तुलना में पुरुषों को 22 प्रतिशत को मतली का अनुभव हुआ था। हार्ट प्रॉब्लम के लिए चेतावनी लक्षणों में जबड़ा, गर्दन, पीठ, हाथ या कंधे में दर्द भी है। हाथों में झुनझुनी या सुन्नता होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बहुत देर तक गलत स्थिति में सोना या हाथों का अधिक प्रयोग करना आदि। रिसर्च के मुताबिक, एक या दोनों हाथों में अचानक सुन्नता महसूस होना दिल के दौरे या स्ट्रोक का संकेत हो सकता है। हालांकि गठिया जैसी स्थितियां भी बाहों में सुन्नता का कारण बन सकती हैं लेकिन दिल की समस्या को देखना पहला काम है।


ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन महिलाओं में दिल के दौरे के लिए अन्य चेतावनी संकेत भी बताए हैं। महिलाओं में अगर छाती में दर्द, बेचैनी, छाती में दबाव, जकड़न शामिल लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। हार्ट अटैक का लक्षण यह भी हो सकता है कि आप बीमार हो सकते हैं। हल्का सिरदर्द हो सकता है या सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।खांसी अधिक चल सकती है। पैनिक अटैक की तरह घबराहट महसूस हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें