ट्रक व बस में हुई भीषण भिडंत, ट्रक ड्राइवर सहित कई सवारी घायल

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सिकन्दराराव। बरेली से जयपुर के लिए एक प्राइवेट वोल्वो बस सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी वही हाथरस की तरफ से एक ट्रक खाद के कट्टे लेकर कासगंज की तरफ जा रहा था। दोनों ही वाहन तेज और अनियंत्रित गति से बताए जाते हैं। जब यह सिकंदराराव थाना क्षेत्र के कासगंज रोड पर पहुंचे तो ओवरटेकिंग के चलते दोनों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ही वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गये। वही ट्रक ड्राइवर सहित बस की कई सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार को सुनकर स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को दोनो वाहनों से निकाला गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराव पहुंचाया गया। वही ट्रक ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें