जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छोटे व्यापारियों पर लगाया जा रहा भारी जुर्माना

मसरुर खान

इटावाI जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों पर वैभव कर के नाम पर लगाये जा रहे जुर्मानें के विरोध में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित और बड़पुरा ब्लॉक व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारीयों ने जिलापंचायत के अधिकारियों से मिल कर रोष व्यक्त किया।
कोरोना काल से व्यापारियों की कमर वैसे ही टूटी हुई है, ऊपर से जिलापंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों पर लगातार नोटिस और कोर्ट के माध्यम से जुर्माना लगा कर उत्पीड़न किया जा रहा, परचूनी और मोबाइल रिचार्ज करने वाली छोटी छोटी दुकानों पर इतना जुर्माना लगा दिया गया है, जितनी उनकी दुकानों में पूंजी नहीं लगी है। छोटे व्यापारी किसी तरह मेहनत कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, बहुत से तो इस कर के बारे में जानते तक नहीं, जब उनके पास नोटिस और कोर्ट का सम्मन पहुंचता है तब उन्हें जानकारी होती है।
दूसरी तरफ जिलापंचायत के अधिकारियों का कहना है, जो भी लोग ग्रामीण क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं, उनकी खुद की जिम्मेदारी है कि जिला पंचायत कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन करायें,अन्यथा कार्रवाई होगी। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित और महामंत्री आकाश दीप जैन नें जिला प्रशासन से मांग की है, छोटे व्यापारियों पर लगे जुर्माना वापस लिए जाएं , जिलापंचायत की आय बड़ाने के लिए जिले भर में बन्द हो चुके पशु मेलों का पुनः चालू कराया जाए, छोटे कारोबारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें