
लालगंज-रायबरेली।लालगंज क्षेत्र की नहरों मे सफाई व पटरी मरम्मत को लेकर भारी खेल हुआ है।बिना नहर सफाई व पटरी मरम्मत के ही नहर विभाग के द्वारा पानी भी छोड दिया गया है।देखने योग्य बात तो यह है कि लालगंज नहर कोठी के पास ही लालगंज रायबरेली मुख्य मार्ग पर नहर की सफाई नही हुयी है।
पटरी मरम्मत न होने के चलते आये दिन नहर कटान हो जाती है,जिसके कारण किसान की आधी अधूरी तैयार फसलें चैपट हो जाती है।चचिहा गांव निवासी रवि पंडित ने बताया कि गत सप्ताह उसके खेतो मे पानी भर जाने से उसका हजारों का नुकसानहुआ है।वास्तव मे लालगंज क्षेत्र मे एक दर्जन से अधिक नहरें व छोटी छोटी अल्पिकायें है।सरकार हर वर्ष पटरी मरम्मत व नहर सफाई के लिये करोडों रूपयें आवंटन करती है।सरकार की मंसा की रहती है कि पानी छोडने से पहले नहरों की ठीक से सफाई हो जाये और पटरी मरम्मत का कार्य भी ठीक तरीके से हो जाये लेकिन नहर विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों की लूट खसोट नीति के चलते नहर सफाई व पटरी मरम्मत का अधिकांस कार्य कागजों पर ही होती है और ठेकेदारों को भुगतान हो जाता है,जिसकी कीमत किसानों को भुगतनी पडती है।
एक दो माह पूर्व कोरिहरा के पास भीषण नहर कटान हुयी थी।सम्पूर्ण पूरे देवी मोहल्ला व कोतवाली परिसर जल मग्न हो गया था।लोगों को भारी मुसीबत उठानी पडी थी।उसके बावजूद नहर सफाई के नाम पर जेसीबी से इधर उधर सफाई करा दी गयी है,लेकिन मानक के अनुसार न तो सफाई हुयी है।पटरी मरम्मत का कार्य भी बिल्कुल नही हुआ है।वास्तव मे नहर सफाई न होने के चलते टेल तक पानी भीनही पहुंच पाता है।स्थानीय किसानों ने मामले की सिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की है।










