महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट और इंजीनियर की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे – दो पायलट, परमजीत सिंह और जी.के. पिल्लई, तथा एक इंजीनियर, प्रीतम भारद्वाज। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र प्रभाकर पोटफोडे ने एएनआई को बताया, “जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसके सभी हिस्से बिखर गए थे। वहां सुलगती आग थी। हम तीन लोगों को निकालने में सफल रहे और उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया…अन्य जानकारी अभी पता लगाना बाकी है।”

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन का था और पुणे में स्थित था। पुलिस ने बताया कि इसका पंजीकरण नंबर VT EVV था। हेलिकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने किराए पर लिया था और यह मुंबई जा रहा था। एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वे हेलिकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें