हैलो बिट्टू, मैंने जहर खा लिया है…उसने मेरा…

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उधार दिए सोने के जेवरात और लाखों रुपये कैश नहीं लौटाने से परेशान एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भीलूडा निवासी 37 वर्षीय रीना पंचाल ने कल रविवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद रीना की तबियत बिगड़ गई थी. तबियत बिगड़ने पर परिजन रीना को गंभीर हालत में लेकर सागवाड़ा पहुंचे थे और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।

लेकिन रात को रीना की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस सागवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया था. इधर रीना के आत्महत्या के बाद उसका एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने के कारणों को बताया है. रीना पंचाल निवासी भीलूड़ा ऑडियो में अपने पति दीपक पंचाल को बोलते हुए कहती है कि हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है।

पुष्पा पंचाल ने मेरे 14 तोला सोने के जेवरात और 8 लाख रुपये कैश ले लिए हैं और वापस नहीं दे रही है. रोशनी पंचाल ने 2 सोने की चैन व 5 लाख रुपए कैश ले लिए हैं. वह रुपए और कैश भी वापस नहीं दे रही है. इसलिए मैंने जहर खाकर खा लिया है. मेरे बच्चों का ख्याल रखना. 37 सेकंड के इस ऑडियो में जहर खाने की वजह उधार दिए 13 लाख रुपये, 14 तोला सोने के जेवरात और 2 सोने की चैन वापस नहीं देना बताया है।

वहीं, जिन-जिन लोगों का नाम मृतका ने ऑडियो में लिए हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग की. ननद ईश्वरी पंचाल, बड़ी बेटी कनिका पंचाल ने कहा कि रीना ने पुष्पा पंचाल व रोशनी पंचाल समेत उनके परिवार के लोगों की वजह से जहर खाकर मौत हो गई. इनके नाम सामने हैं, फिर भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है. लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी की।

डीएसपी नरपतसिह ने लोगों से समझाइश करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.इधर कुवैत से लौटे मृतका के पति दीपक पंचाल ने मृतका रीना से उधार पैसे व गहने लेने वाले पुष्पा देवी पंचाल, उसके पति अमृतलाल पंचाल निवासी ठाकरडा, सागवाड़ा निवासी रोशनी पंचाल, डायालाल पंचाल के खिलाफ जहर खाने को मजबूर करने की रिपोर्ट सागवाड़ा थाने में दी है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक