हैलो! आयुष्मान योजना में अपना पंजीकरण कराएं

योजना के तहत मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
जनपद में 57 हजार परिवार हैं आयुष्मान योजना के लाभार्थी
गाजियाबाद। आने वाले दिनों में आपको स्वास्थ्य विभाग की ओर कॉल करके कहा जाएगा, कि आप आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं। आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं। इस कॉल को सुनकर चैंकिएगा मत। बल्कि जल्दी से जल्दी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं। वहां से आपको गोल्डन कार्ड जारीकिया जाएगाए जो बीमार होने की स्थिति में आपके काम आएगा। योजना के तहत पांच लाख तक का ईलाज मुफ्त में मिलेगा। योजना के अंतर्गत यशोदा और मानव अस्पताल समेत जनपदके 21 निजी अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं।
दरअसलए आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी ने स्वास्थ्य विभाग को एक कॉल सेंटर स्थापित करने के आदेश दिए हैं। इस कॉल सेंटरके जरिए योजना के लाभार्थियों को कॉल करके पंजीकरण के लिए बुलाया जाएगा। जिलाधिकारी केमुताबिक जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों की संख्या 19 हजार 994 है।इसी तरह शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों की संख्या सत्यापन के उपरांत 37 हजारए 253 है। यानीपूरे जनपद में 57 हजार से अधिक परिवार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी चिन्हित किए गएहैं। इनमें साढे 14 हजार परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की प्राथमिकता कीस्कीम है। इसका क्रियान्वयन सुचारू रूप से कराया जाये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गतलाभार्थियों को कॉल करके बुलाया जाए और उनका पंजीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी नेबताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को पंजीकरण कराना होगा। स्वास्थ्यविभाग एक कॉल सेंटर स्थापित कर लाभार्थियों को फोन करके पंजीकरण कराने का आग्रह करेगा।इस संबंध में सीएमओ डाण् एनके गुप्ता ने बताया कि करीब 15 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्डअब तक बनाए जा चुके हैं। लाभार्थियों को पंजीकरण कराने के लिए फोन के जरिए सूचित कियाजाएगा।
इन निजी अस्पतालों में मिलेगा ईलाज …….
शकुंतला देवी हॉस्पीटल
श्रेया हॉस्पीटल
अपेक्स मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पीटल
अटलांटा मेडिवर्ल्ड मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पीटल
शिवम हॉस्पीटल एंड हार्ट सेंटर
अपेक्स हैल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर
मानव हॉस्पीटल
गणेश हॉस्पीटल
यशोदा हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर
चैधरी मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पीटल
पन्नालाल श्यामलाल हॉस्पीटल