
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मानवीय आधार पर लोगों को सहायता पहुंचाने वाली इंटरनेशल संस्था वर्ल्ड विजन ने कहा कि भूख से अपनी जान बचाने के लिये अंगोला में 12 साल की लड़की सिर्फ तीस रुपये में देह व्यापार कर रही है, यूएन का कहना है कि दक्षिणी अफ्रीका में साढे चार करोड़ लोग भूख की समस्या झेलने को मजबूर हैं, इसके पीछे सूखा, बाढ और आर्थिक हालात को जिम्मेदार बताया गया है।
देह व्यापार करने की वालों की संख्या में इजाफा
वर्ल्ड विजन ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि उनके स्टाफ ने देखा है कि अंगोला और जिम्बॉब्बे में देह व्यापार करने वाली लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं संकट की वजह से बाल विवाह का खतरा भी बढ गया है। अंगोला में वर्ल्ड विजन के डायरेक्टर रॉबर्ट बुल्टन ने बताया कि हो सकता है कि यहां एक लड़की को देह व्यापार के लिये 72 रुपये (स्थानीय मुद्रा में 500 क्वान्जा) मिल जाए, या फिर उसे 29 रुपये (200 क्वान्जा) भी मिल सकते हैं।
अनाजों के दाम दोगुने
मीडिया के मुताबिक बीते एक साल में अंगोला में कई अनाजों की कीमत दोगुनी हो चुकी है, जिससे लोगों को उन्हें खरीदने में परेशानी हो रही है, अगली फसल जून से पहले नहीं होगी, इसलिये अभी हालात और भी खराब हो सकते हैं, संस्था ने बताया कि भूख मिटाने के लिये 14 साल की लड़कियां देह व्यापार कर रही है।
22 रुपये में देह व्यापार
संस्था की रिजनल जेंडर एक्सपर्ट एवरजॉय ने बताया कि कई बार इन लड़कियों को संबंध बनाने के बदले सिर्फ 22 रुपये ही मिलते हैं, कई लड़कियों और महिलाओं को जबरन देह व्यापार करना पड़ रहा है, अफ्रीका के कई इलाकों में बेहद कम बारिश हुई है, यूएन का मानना है कि इससे पीछे क्लाइमेंट चेंज भी वजह है।