हीरो मोटोकॉर्प वित्त वर्ष 2025 में दोपहिया वाहनों की खुदरा और थोक बिक्री में रहा नंबर 1


हीरो मोटोकॉर्प, जो दुनिया की सबसे बड़ी बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनी है, उसने एक बार फिर भारतीय दोपहिया बाजार में अपना परचम लहराया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने खुदरा बिक्री और मार्केट शेयर के मामले में वित्त वर्ष 2025 और मार्च 2025 दोनों में दोपहिया ब्रांड के रूप में शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है। वित्त वर्ष 2025 के खुदरा बिक्री आंकड़ों के मुताबिक-हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2025 में 54,45,251 खुदरा यूनिट्स बेचीं और 29% मार्केट शेयर के साथ मजबूत पकड़ बनाई।होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 47,89,283 यूनिट्स (25.3%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी ने 33,01,781 यूनिट्स (17.4%) बेचीं और बजाज ऑटो ने 21,54,467 यूनिट्स (11.4%) दर्ज कीं।सिर्फ मार्च 2025 में ही, हीरो मोटोकॉर्प ने 435,828 यूनिट्स बेचीं, जो होंडा की 356,083 यूनिट्स से काफी ज्यादा थीं।

इससे एक बार फिर साबित हुआ कि भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद हीरो मोटोकॉर्प ही है।हीरो मोटोकॉर्प की लगातार खुदरा बिक्री में बढ़त का कारण है इसका विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, बड़ा डीलर नेटवर्क और भारत के शहरी व ग्रामीण इलाकों की यातायात जरूरतों के हिसाब से होना। कम ईंधन खर्च वाली कम्यूटर बाइकों से लेकर प्रीमियम मोटरसाइकिल और वीडा ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तक, कंपनी ने भरोसेमंद, आसान पहुंच और विश्वसनीय सफर का वादा लगातार निभाया है।थोक बिक्री के मुख्य पहलू – वित्तवर्ष 2025 कुल डिस्पैच: 5,899,187 यूनिट्स घरेलू बिक्री: 56,11,758 यूनिट्स। जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में साल-दर-साल बढ़त दिखाती है।

ग्लोबल बिज़नेस: 287,429 यूनिट्स। वित्त वर्ष 2024 की 200,923 यूनिट्स की तुलना में 43% की मजबूत सालाना बढ़त।वीडा, हीरो द्वारा संचालित: वित्त वर्ष 2025 में 58,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स डिलीवर किए गए। जो साल-दर-साल 200% की शानदार बढ़ोतरी को दिखाता है।प्रीमियम ग्राहक अनुभव – अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को और अधिक सरल तथा पहुंच में बनाने के लिए, हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में अब तक 80 से ज्यादा प्रीमिया डीलरशिप्स बनाई हैं।

इन अत्याधुनिक आउटलेट्स में हीरो, वीडा और हार्ले-डेविडसन उत्पादों के लिए विशेष सेक्शन हैं, जो ग्राहकों को एक बेहतरीन और प्रीमियम खुदरा अनुभव देते हैं। कंपनी ने अपने हीरो 2.0 नेटवर्क को 930 आउटलेट्स तक बढ़ाया।नई डेस्टिनी 125 स्कूटर के लॉन्च के बाद, कंपनी ने मार्च 2025 में ज़ूम 125 स्कूटर की डिलीवरी शुरू की है। इसके अलावा, कंपनी ने जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250आरdee प्रीमियम मोटरसाइकिल्स की बुकिंग भी शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन