तेज रफ्तार कैंटर ने वाहन को मारी टक्कर, पत्नी समेत मासूम की मौत

आगरा। यूपी के आगरा जिले में तेज रफ्तार से आ रही कैंटर ने एक खड़े वाहन से अचानक से जा टकरा गई. इस हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई. और वहीं पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दे यह घटना आगरा मलपुर थाना क्षेत्र ग्वालियर हाईवे के पास नगला माकरोल की है।

एत्मादपुर विधानसभा आगरा खंदौली थाना क्षेत्र निवासी सत्यपाल सिंह सत्यपाल सिंह ललितपुर में तैनात था. ललितपुर में तैनात सत्यपाल सिंह का ट्रांसफर अलीगढ़ हो गया था. इसके बाद सत्यपाल सिंह ललितपुर से परिवार के साथ कैंटर में समान लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी ग्वालियर हाईवे इटौरा के नगला माकरोल पर सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन से कैंटर की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए।

अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना पर थाना मलपुरा और थाना सदर बाजार की पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंच गई. हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी और 6 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही सत्यपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट