
इस दौरान नक़वी उस स्थान पर मौजूद नहीं थे। भारतीय टीम के इस कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि यह घटना एशिया कप से जुड़े पहले से चले आ रहे विवादों और भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की पृष्ठभूमि में देखी जा रही है। हालांकि, भारतीय टीम या बीसीसीआई की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, आयोजकों की तरफ से भी इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।Even if our team had won, Mohsin Naqvi would have taken our trophy away, so our team choose to lose.
— شیخ مجیب الرحمٰن (@sheen_mohnyiv) December 21, 2025
Master stroke by our own BCCI😎#INDvsPAK #AsiaCupU19Finalhttps://t.co/aeLrBoihQK
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी एक कतार में खड़े होकर अलग अधिकारी से मेडल लेते हैं, जबकि मुख्य मंच पर नक़वी पाकिस्तान टीम के साथ मौजूद रहते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल को एक अलग ही वजह से सुर्खियों में ला दिया है, जहां खेल के साथ-साथ मंच की तस्वीरें भी चर्चा का केंद्र बन गई हैं।Victory lap with ACC and PCB chairman Mohsin Naqvi by Pakistan players after winning the #U19AsiaCup 2025.#PAKU19vINDU19 | #Cricket | #Pakistan | #MohsinNaqvi | #SarfarazAhmed | #India | #Dubai pic.twitter.com/0SzoRGQsws
— Khel Shel (@khelshel) December 21, 2025















