गोंडा। देवीपाटन मंडल के विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पास कर दिया। इसके बाद मीडिया को बताया कि मंडल मुख्यालय पर मां पाटेष्वरी राजकीय महाविद्यालय बनने से उच्च षिक्षा व राश्टीय नई षिक्षा नीति को बढावा मिलेगा। श्रावस्ती में एअरपोर्ट बनकर तैयार है, गोंडा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए यहां के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समीक्षा बैठक में विधायक कटराबाजार बावन सिंह ने महिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट न होने की बात कही जिससे महिलाओं को छह सौ रूपये मे प्राइवेट जांच करानी पड रही है। बैठक में विधायक प्रेम नारायण पांडेय, प्रभात वर्मा, बावन सिह, अजय सिंह, एमएलसी मंजू सिह, घनष्याम मिश्र, प्रतीक भूशण सिह, विनय दिवेदी , आयुक्त , डीआइजी, डीएम डा उज्जवल कुमार, एसपी आकाष तोमर, एएसपी षिवराज, एडीएम , एसडीएम , एसओसी विनोद कुमार सिह , सिटी मजिस्टृेट अर्पित गुप्त मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया ।