
कर्नाटक का हिजाब प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी अब हिजाब के समर्थन में आवाज उठने लगी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कर्नाटक के हिजाब प्रकरण में विरोध मार्च निकाला। साथ ही उन्होंने हिजाब का समर्थन किया। छात्रों का कहना था कि राजनैतिक लाभ लेने के लिए सत्ताधारी पार्टियां चुनाव के दौरान इस तरह के मामले को तूल देती हैं। लेकिन अब लोग उनके बहकावे में नहीं आएंगे।
उनका कहना है कि मुस्लिम अपनी पर्दा प्रथा को लगातार जारी रखेंगे और छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर ही घर के बाहर निकलेंगी। अगर इस तरह की घटनाएं बंद न हुई तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।