
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ सका है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन मामले की सुनवाई हुई, जिसमें इसे बड़ी बेंच को रेफर कर दिया गया। इससे पहले राज्य सरकार सभी स्कूल-कॉलेजों को तीन दिन तक बंद रखने का आदेश दे चुकी है। मंगलवार को कॉलेज कैंपस में एक लड़की अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाती नजर आई, तो छात्रों ने जय श्री राम के साथ जवाब दिया। अब इस मामले में सियासत गहरा गई है।

ओवैसी बोले- हिजाब के अधिकार के लिए लड़ने वाली बहनों के साथ
उत्तर प्रदेश के संभल में एक चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि कर्नाटक में हिजाब पहनने के अधिकार के लिए लड़ने वाली बहनें कामयाब हों। कर्नाटक में संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। मैं BJP सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं।’
कैंपस में ‘अल्ला-हू-अकबर’ और ‘जय श्री राम’ के नारों की इजाजत नहीं
इस मामले में कर्नाटक के शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है। राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर बीसी नागेश ने विवाद पर कहा, ‘मंडया में स्टूडेंट अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाने वाली लड़की का घेराव नहीं करना चाहते थे। जब वह नारे लगा रही थी, उस समय लड़की के आसपास कोई नहीं था। ऐसे में उसे किसने उकसाया? हम कॉलेज में ‘अल्ला-हू-अकबर’ और ‘जय श्री राम’ के नारों को बढ़ावा नहीं दे सकते।’
लालू यादव बोले- पीएम मोदी के शासन में देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है
कर्नाटक हिजाब विवाद पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। लालू ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है। वे महंगाई, गरीबी के बारे में नहीं बल्कि अयोध्या और वाराणसी के बारे में बात कर रहे हैं। भाजपा की हताशा से पता चलता है कि वे यूपी चुनाव हार जाएंगे। वे केवल दंगों और मंदिरों के बारे में बात कर रहे हैं। 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था लेकिन अब बीजेपी के रूप में अंग्रेजों की वापसी हुई है… हम यूपी चुनाव में सपा का समर्थन करते हैं।
हेमा मालिनी बोलीं- स्कूल के बाहर जो चाहें पहनें
कर्नाटक हिजाब विवाद पर मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा- स्कूल शिक्षा के लिए होते हैं और वहां धार्मिक मामलों को नहीं लाया जाना चाहिए। हर स्कूल में एक यूनिफॉर्म होती है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। आप स्कूल के बाहर जो चाहें पहन सकते हैं।