
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ट्रोलर्स के निशाने पर हैंं। पठान ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बेटा और बीवी सफा बेग नजर आ रही हैं। पठान ने लिखा कि बेटे की यह पहली हवाई यात्रा रही। तस्वीर में उनकी पत्नी सफा ने हिजाब पहना है और इसी को लेकर लोग ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स ने इसे कनार्टक के स्कूल और कॉलेजों में हो रहे हिजाब से जोड़ते हुए कहा कि उन्हें इस समय इस तरह की फोटो शेयर नहीं करना चाहिए।
एक यूजर्स ने लिखा, ‘इरफान भाई तुमसे यह उम्मीद नहीं थी। गलत चीजों का समर्थन न करें। किसी को भी जो चाहता है, उसे करना चाहिए। लेकिन किसी भी धर्म को आज के युग में कुछ पहनने के लिए मजूबर करना गलत है। हमें समय के साथ अपने को विकसित करना चाहिए।’

वहीं एक अन्य ट्रोलर ने लिखा, ‘बुर्का पहनो किसी को ऐतराज नहीं है, पर स्कूल में बुर्का पहन के जाना गलत है, क्योंकि स्कूल यूनिफॉर्म में कुछ गलत नहीं होता है। सब समान होते हैं।’
एक यूजर ने लिखा, ‘पैसे होने से सोच नहीं बदलती है।’
इरफान पठान ने साल 2016 मे सफा से शादी की थी। सफा का जन्म सऊदी अरब में हुआ था। वह एक मॉडल के साथ-साथ नेल-आर्टिस्ट भी रही हैं।
क्या है हिजाब विवाद
कर्नाटक के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर विमेन में 6 छात्राओं को हिजाब पहन कर आने से रोक दिया गया। छात्राओं ने कॉलेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी। छात्राओं ने इस फैसले के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कुछ हिंदू छात्र भगवा पटका पहन कर कॉलेज आए। इसके बाद छात्रों के बीच झड़प हुई। कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज को बंद कर दिया। अब यह मामला कोर्ट में है।