अमित शुक्ला
उन्नाव। हिन्दूजागरण मंच उन्नाव द्वारा प्रधानमंत्री मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव को दिया गया जिसमे मंच द्वारा माँग की गयी कि देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था का सम्मान करते हुये गौरक्षा पर एक कड़ा कानून बनाया जाय जिसमे गौवंश के बध पर पूर्ण प्रतिबन्ध व अपराधी को अजन्म कारावास की सजा का प्रावधान हो और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे ताकि गौ वंश की रक्षा की जा सके |
मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि आए दिन गौवंश के कटने खबरे आती रहती हैं जिससे देश के 100 करोड़ हिन्दुओ की भावनाये आहत होती रहती है केन्द्रीय स्तर पर कानून न बने होने की वजह से प्रतिबन्धित गौमांस की तस्करी धडल्ले से की जाती है जिसमें स्थानीय प्रसाशन की मिली भगत तस्करो से रहती है इस मुद्दे पर हिन्दू समाज सैकड़ो वर्षो से आंदोलित रहा है लेकिन वोट वैंक की राजनीत के चलते आजादी के 70 वर्ष बीत जाने पर भी भारतीय संसद गौ हत्या का कानून पारित न करा सकी |
विमल द्विवेदी ने कहा गौरक्षा को लेकर गौरक्षक अपनी जान की बाजी लगाते है जिसमे तस्करों द्वारा जानलेवा हमले भी किये जाते है अतः केन्द्रीय कानून बना कर गौहत्या के कलंक को भारत वर्ष के माथे से मिटा दीजिये जिसके बाद गौवंश को अभयदान मिल सके एवं कल हुई बुलंदशहर जैसी अप्रिय घटनाये रोकी जा सके |
ज्ञापन देने वालो में मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, सफीपुर अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, नगरमहामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी नितेश तिवारी,मोना पाण्डेय, जिलाउपाध्यक्ष शिवमआज़ाद, विष्णुशंकर, नगरमन्त्री शुभम कनौजिया, मन्त्री मनीष पाण्डेय, नगरमन्त्री अखिल मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष,अंशू शुक्ल सहित सैकड़ो गौरक्षक मौजूद रहे।