
रुड़की। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से उनके चाहने वाले बेहद दुखी हैं। आईआईटी रुड़की से रिटायर अनिल वर्मा अमरोही मुंबई में दो बार दिलीप कुमार से मिले थे। तब वह फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। आज भी उन्हें याद है कि दिलीप कुमार इतने बड़े स्टार होने के बाद भी किस तरह जमीन से जुड़े हुए थे।
ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन के बाद रुड़की में भी उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। दिलीप कुमार की अदाकारी से लेकर उनके कामों को याद किया गया। आईआईटी रुड़की से रिटायर अनिल वर्मा अमरोही उनसे हुई दो मुलाकातों को याद करते हैं। अनिल वर्मा बताते हैं कि वह मुंबई में बॉलीवुड फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, वह मुंबई में जूता कंपनी में भी काम करते थे। बताया कि अभिनेता आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन की फिल्म जबदरस्त की शूटिंग फिल्मस्तान स्टूडियो मुंबई में चल रही थी। वहां दिलीप कुमार आए हुए थे, उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने अपना परिचय दिया और बताया कि वह अमरोहा से हैं। कमल अमारोही का नाम लेते हुए दिलीप कुमार ने इस बात पर खुशी जताई कि वह अमरोहा से हैं। एक बार वह संजय दत्त की फिल्म रॉकी के सेट पर दिलीप कुमार से मिले। बताया कि फिल्म के मुर्हूत पर दिलीप कुमार और सायरा बानो आए थे। बताया कि दोनों बार जब वह दिलीप कुमार से मिले थे तो लगा ही नही कि पर्दे का इतना बड़ा कलाकार जब सामने मिलता है तो इतना डाउन-टू-अर्थ हो सकता है। कहा कि बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही वह कई भाषाओं को जानते थे, साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि थी। अनिल वर्मा अमरोही ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उनके कई गीतों की रिकार्डिंग की।














