मशहूर गायक मीका के बंगले में किया उनकी मैनेजर ‘सौम्या खान’ ने सुसाइड, इस हालत में मिली लाश…

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं। बता दें, इसकी वजह कोई और नहीं बल्‍कि उनकी मैनेजर सौम्या सिंह है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर के स्टूडियो में काम करने वाली सौम्या नाम की महिला ने खुदकुशी कर ली है। बता दें कि सौम्या ने मीका सिंह (Mika Singh) के स्टूडियो में ही नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर अपनी जान दे दी है। वहीं इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबि‍क वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान मीका सिंह (Mika Singh) के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी। उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सौम्‍या ने कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है, जिस कारण पुलिस सभी संभावित कारणों को लेकर जांच कर रही है।

https://www.instagram.com/p/B8Feax2nCSL/?utm_source=ig_embed

बता दें अपनी मैनेजर सौम्‍याकी दुखद मौत पर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने सोशल हैंडल के जरिए एक इमोशनल पोस्‍ट लिखी थी। जिसमें उन्‍होंने सौम्‍या की तस्‍वीर पोस्‍ट कर लिखा था, ‘वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्‍यारी सौम्‍या हम सभी का साथ छोड़ दूसरी दुनिया में चली गई है। वह बहुत ही कम उम्र में अपने पीछे बहुत सी प्‍यारी यादें छोड़ गई है। ईश्‍वर उसकी आत्‍मा को शांति दे।’

खबरें और भी हैं...