हरियाणा: कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला; 5 की दर्दनाक मौत, 9 घायल

 नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहाँ कार की तेज़ रफ़्तार ने जिंदल स्टील प्लांट के निकट एक अंडरब्रिज पर सो रहे मजदूरों को कुचले डाला जिसमे 5 की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुई।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आए ज्यादातर मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मरने वाले मजदूर बिहार के सहरसा और खगड़िया जिले के रहने वाले थे

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पुल की मरम्मत का काम चल रहा था और इसी वजह से एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि ओवरब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा था और मजदूर काम खत्म होने के बाद फुटपाथ पर ही सो गए थे.

पुलिस ने बताया कि हांसी जा रही कार ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराई और वहीं फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद कार सामने खड़ी दूसरी कार से टकराई और करीब 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे आ गिरी. इस हादसे में कार के दोनो ड्राइवर भी जख्मी हो गए.

इसके बाद जिंदल फैक्ट्री के कर्मचारी लोगों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दूसरी तरफ हादसे में घायल हुए लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार के नीचे गिरने के बाद गाड़ी में सवार शख्स भागने में कामयाब रहा. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें