जासूस ज्योति मल्होत्रा पर हिसार पुलिस का बड़ा खुलासा, बोली- ‘आतंकियों से कनेक्शन नहीं’ डायरी का भी सच बताया

Youtuber Jyoti Malhotra Case : हिसार पुलिस ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा किया। हिसार पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में पाए जाने के बावजूद, ज्योति मल्होत्रा किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ी नहीं हैं। इसके साथ ही हिसार पुलिस ने बताया कि ज्योति के पास से कोई डायरी नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मीडिया से बात करते हुए अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच जारी है। साथ ही, कुरुक्षेत्र की हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, अभी तक जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे पता चले कि ज्योति मल्होत्रा किसी आतंकवादी संगठन या सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी के संपर्क में थी।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी की वॉट्सऐप चैट या उसकी डायरी जैसी कोई सामग्री अभी उनके पास नहीं है। बैंक डिटेल्स मौजूद हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कुछ कहना संभव नहीं है। यह भी बताया गया है कि आरोपी पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर्स) के संपर्क में थी, परंतु इससे जुड़ी शादी या धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आई है।

पुलिस अधीक्षक सावन ने मीडिया में चल रही अफवाहों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच हिसार पुलिस कर रही है और किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं दी गई है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि ऐसी खबरें जो तथ्यों से परे हैं, उन्हें प्रकाशित या प्रसारित न करें, क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक विश्लेषण जारी है और पुलिस ने सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे आधिकारिक सूचनाओं का ही सम्मान करें और अफवाहों से बचें।


यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से हो रही फायरिंग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले