
भास्कर समाचार सेवा सिरसागंज। होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नगर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला तीज महोत्सव का शुभारम्भ बड़े ही धूमधाम से हो गया। मेले में आये लोगों ने खेल, तमाशों व विभिन्न प्रकार के झूलों का जमकर लुत्फ उठाया।
स्थानीय गॉन्धी मण्डी प्रांगण में नगर की सांस्कृतिक संस्था जनसांस्कृतिक के तत्वाधान में आयोजित होने वाले मेला तीज महोत्सव का मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅचीं प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरॉव अमृता सिंह एवं उपजिलाधिकारी बुशरा बानो ने मेले के प्रवेश गेट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन हमारे पूर्वजों की धरोहर है इसको संजोये रखना हमारा दायित्व है। मेले जैसे आयोजन आपस में मेल मिलाप बढ़ाते हैं। उपजिलाधिकारी ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग देने बात कही। मेले के उदघाटन के उपरान्त मुख्य अतिथियों ने मेला का अवलोकन करते हुए मेले की प्रशंसा की। मेले का विश्रातखाना जानकी बाजार का भी मुख्य अतिथियों द्वारा क्षेत्राधिकारी श्यामकान्त ने फीता काटकर उदघाटन किया गया। वहीं नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष राजीव यादव बाले, प्रबन्धक अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मुकेश मणिकांचन ने किया। इस अवसर पर योगेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह भूरे, जागृति उर्फ सोनू जैन, हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, राहुल यादव, भुल्ले मास्टर, ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू, अजय प्रताप सिंह, मोनू अग्रवाल, बाबू सिंधी, अनिल गुप्ता अम्बिका, नितिन सिंह, शिवम गुप्ता, डीके जैन, कान्त यादव सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेले का शुभारम्भ होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी उन्होंने मेले में आये खेल तमाशों व विभिन्न तरीकों के झूलों, डान्स पार्टियों का जमकर आनन्द उठाया। महिलाओं व बच्चों ने भी मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चाट पकोड़ों की स्टालों पर उनकी काफी भीड़ देखी गयी। .
मेले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को होगी कड़ी सुरक्षा
सिरसागंज। नगर में ऐतिहासिक मेली तीज के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने कहा कि मेले किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेले में अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय लोेगों का सहयोग भी जरूरी है।
