
सीतापुर। थाना सिधौली पुलिस द्वारा ने वांछित अभियुक्त मनोज शर्मा पुत्र रजनीश शर्मा निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को बिसवां चौराहा स्थित एक्सिस बैंक ए.टी.एम. से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 42 एटीएम कार्ड, 16 ग्राम स्मैक, एक अदद तमंचा 12 बोर देशी नाजायज, एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना नैमिषारण्य का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।
जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे व अन्य जनपदो लखनऊ, हरदोई मे ए.टी.एम. मशीन से ग्राहकों के ए.टी.एम. कार्ड बदल कर रूपये निकालने का शातिर अपराधी है। इसके विरुद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों के अतिरिक्त जनपद हरदोई में भी चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी जैसे अपराधों सहित अन्य विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।