भारत बंगलादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज में विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभल रहे सलामी बल्लेबाज रोहितअगुवाई करेंगे। वही इस बीच बताते चले रोहित शर्मा से एक कार्यक्रम के दौरान जब कप्तानी से जुड़े सवाल पूछे गए तो इस दिग्गज ओपनर ने साफ कह दिया कि वो इस भूमिका का लुत्फ उठाते हैं लेकिन वो ये सब नहीं सोचते कि उन्हें किसी प्रारूप में टीम का स्थायी रूप से कप्तान बनाया जाए या नही। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात सामने रखी।
टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव हासिल है और उनका यह अनुभव आगामी दिन-रात टेस्ट मैच में मदद करेगा। रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं दूसरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से एक मैच खेल चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव हासिल हुआ था।
भारत की कप्तानी पर ये बोले रोहित
टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित ने कहा, ‘अब मौका फिर से आया है तो मैं अच्छा करने की कोशिश करूंगा और हम मैच जीतेंगे।’ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित ने कहा कि टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। आगे उन्होंने कहा कि हे आप एक मैच में कप्तान हों या फिर 100 मैच में, यह सम्मान की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम बड़े हो रहे थे, तो देश के लिये खेलने की बात सबसे अहम थी। मैंने टीम की कप्तानी की और इसका अनुभव अच्छा रहा है। मैं इसके बारे में नहीं सोचता कि मुझे कितने समय के लिये कप्तान बनाया जाना चाहिए। जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।’
रोहित ने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने इन सब चीजों के बारे में कुछ भी नहीं सुना है. आप ही इन सब चीजों के बारे में बता रहे हैं।’