सीतापुर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

सीतापुर। विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा रामपुर मथुरा के मेला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक होली मिलन समारोह में अतिथि के रूप में सांसद राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक ज्ञान तिवारी ने इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों सहित जनता जनार्दन का स्वागत किया और लोगों से अपील की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सेवता विधानसभा डेढ़ लाख पार हो इसके लिए अभी से कड़ी मेहनत करें जिससे कि प्रधानमंत्री का जो सपना भारत को विश्व गुरु बनाने का है वह पूरा हो सके।

विधानसभा की भागीदारी पूरे मनोयोग से हो और प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके। इस दौरान कृष्ण कुमार त्रिवेदी, चंद्रभूषण शुक्ल, अवधेश चैहान, गुड्डू तिवारी, मोहन बारी, रामेंद्र तिवारी, अनामिका सिंह, राजाराम निषाद, अरविंद बाजपेई, लक्ष्मी नारायण मौर्य, मनोज सिंह, सुरेश वर्मा, दीपक, सतेंद्र प्रधान आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन