Holi Special trains 2025: रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और पूरी लिस्ट

Holi Special Trains List: रंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही ट्रेन में कंफर्म टिकट का मिलना और भी मुश्किल होता जा रहा है. कई ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. इस कारण होली के मौके पर अपने घर जाने की योजना बना रहे लोगों के चेहरे पर थोड़ी मायूसी नजर आने लगी है. ये हालात अधिकतर सभी रूट की ट्रेनों में देखने को मिल रहा है, लेकिन यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकटों के लिए कुछ ज्यादा ही मारामारी देखने को मिल रही है.

यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने होली पर दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि होली के मौके पर पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है, जिसे देखते हुए विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली से दरभंगा के लिए विशेष ट्रेनें
गाड़ी संख्या 04012 दिल्ली जंक्शन से 4, 7, 11, 14 और 18 मार्च को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा से 5, 8, 12, 15 और 19 मार्च को शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

दिल्ली से वाराणसी के बीच 14 फेरे लगाएगी विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 04024 दिल्ली जंक्शन से 3, 6, 8, 10, 13, 15 और 17 मार्च को शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04023 वाराणसी जंक्शन से 4, 7, 9, 11, 14, 16 और 18 मार्च को शाम 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

दिल्ली से रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली जंक्शन से 6, 13 और 20 मार्च को रात 11:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

विशेष ट्रेनों से मिलेगी यात्रियों को बड़ी राहत
उत्तर रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों को होली के त्योहार को देखते हुए चलाने का फैसला लिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग कंफर्म टिकट के साथ सुगम यात्रा कर अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाने के लिए घरों तक पहुंच सकें. रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन विशेष ट्रेनों से होली पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग कर अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाएं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन