धूमधाम से खेली गई डासना जिला जेल में होली

जेल प्रशासन ने बंदियों के साथ जमकर खेली होली

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। पूरे देश में होली के महापर्व पर जहां धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही थी। वही उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेलों में सुमार कहलाने वाली डासना की जिला जेल में जेल प्रशासन के द्वारा किए गए इंतजाम और जेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बंदियों ने भी होली को बड़े ही धूमधाम के साथ एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पर्व को मनाने का कार्य किया है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजी जेल आनंद कुमार और शासन की मंशा के अनुरूप जेल मंत्री के निर्देशों पर जेल में बंद बंदियों को होली का त्यौहार मनाने के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए थे और एक-दूसरे को गुलाल के साथ अन्य व्यवस्था भी की गई थी। जेल में निर्मित गुलाल से जेल प्रशासन और बंदियों द्वारा होली के पर्व को सेलिब्रेट किया गया है। जेल में बंद महिला बंदियों को व्रत के लिए और होलिका दहन के इंतजाम किए गए थे। वहीं पुरुष बंदियों को जेल में निर्मित गुलाल भी उपलब्ध कराया गया और एक दूसरे के साथ होली खेलने का मौका दिया गया। साथ ही जेल प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बंदियों के साथ रंगों के इस महापर्व पर एक दूसरे के गुलाल लगाकर सभी को बधाई भी दी गई है। इस मौके पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर/जेल अधीक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह, डिप्टी जेलर शैलेश सिंह, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर संजय शाही, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम, जेल हेड वार्डर शिवकुमार शर्मा सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...