केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दादरा नगर हवेली, दमण व दीव के सीएम, डिप्टी सीएम व प्रशासक मौजूद रहेंगे। इस मौके पर 632 करोड़ रुपए की ड्रग्स नष्ट की जाएगी।
एनसीबी का 75 दिनों का मिशन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर 75 दिनों में 75,000 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने का टार्गेट रखा था। हालांकि, एनसीबी 30 जुलाई के बाद से अब तक एक लाख किग्रा से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट कर चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीती 30 जुलाई को चंडीगढ़ में 31000 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट कर इस मिशन की शुरुआत की थी। दो हफ्ते पहले ही अमित शाह की उपस्थिति में गुवाहाटी में 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थों का जखीरा नष्ट किया गया था।
गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटे हैं शाह
अमित शाह पिछले कई दिनों से गुजरात में ही हैं। वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने पहुंचे हैं। बुधवार को उन्होंने सोमनाथ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। वेरावल के विपणन यार्ड भवन में कई घंटे तक यह बैठक चली, जो इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित थी। बता दें, गुजरात विधानसभा की 182 में से 48 सीटें सौराष्ट्र से ही आती हैं।