
कैसरगंज/बहराइच l इब्राहीम नेशनल स्कूल,ऐमा चकसौगहना में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष नीट कम्पिटीशन में सफल हुए मोहम्मद सलमान को विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य माधवराव ने बताया कि सलमान ने इसी विद्यालय में अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है इसलिए उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार बहुत खुश है।उन्होंने कहा कि इस बच्चे की सफलता दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा देगी।
मौलाना महबूब आलम ने कहा कि जिस तरह से इस लड़के ने गांव के माहौल में रहते हुए अपनी अथक मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है वह हमारे लिए फख्र की बात है और इससे सबक हासिल कर दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।इस अवसर पर मास्टर रफीक, हाफिज़ शहीदुद्दीन,मंजू मौर्या, अबू हफ्सा,मोहम्मद सुफियान, मौलाना जावेद, रजनी बेगम, सूबी,आफरीन आदि मौजूद रहे।











