हुवावे के सब ब्रांड Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च कर दिया है। इस फोन में फ्लैगशिप Kirin 970 AI प्रोसेसरऔर जीपीयू टर्बो जैसे खास फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। इन फोन की बिक्री ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से आज शाम 4बजे से शुरू की जाएगी।
इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ऊपर की तरफ आईफोन एक्स की तरह नॉच है। यह फोन हुवावे हाईसिलिकन किरिन 970 एसओसी (चार कोर्टेक्स ए73 कोर है जिसकी अधिकतम स्पीड 2.36 गीगीहर्ट्ज और चार कोर्टेक्स ए53 कोर की अधिकतम स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है), 4 जीबी/6 जीबी रैम, 6 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ के साथ आता है। वहीं सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.0 अपर्चर है।