बस पलटने से 3 की मौत 22 घायल, हालत गंभीर
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। रविवार देर रात्रि जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब दिल्ली से बिहार जा रही एक बस अनियंत्रित होते हुए तेज रफ्तार में पलट गई. बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,तो वही पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था जिसके चलते उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई. घायलों की हालत देख स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
सीएमओ कार्यालय के चिकित्सक डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि एक बस यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा रही थी, सवारियों द्वारा बताया गया है कि जो चालक था वह शराब के नशे में धुत था और वह बहुत तेजी से बस को चला रहा था ,जिसके चलते बस पलट गई घटना में 2 से 3 लोगों की मृत्यु बता रहे हैं. घायल जिला अस्पताल में आए हैं जिनकी संख्या 20 से 22 है सभी गंभीर हालत में है कुछ लोगों को आगरा रेफर किया जा रहा है. बस किसी वाहन से टकराई है या नहीं अभी इसकी जानकारी की जा रही है, लेकिन हादसे में घायल हुए लोगों की हालत काफी गंभीर है .घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी रेफर किया जा रहा है.