
नूरपुर (बिजनौर) नगर में कई स्थानों पर जिस्म फरोशी का धन्धा चल रहा है ।यहां आने वाले युवक युवतियों से घण्टो के हिसाब से मोटी रकम वसूली जाती है।नगर के माथे पर कलंक लगाने वाले इस धंधे को किसका संरक्षण प्राप्त है यह नही मालूम।सूत्रों के अनुसार शहीद तिराहे से नहटौर रोड व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ओयो होटल रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले प्रेमी जोड़ों व अन्य युवक युवतियों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें शराब व खाने आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह धंधा प्रशासन की सह पर या किसी सफेदपोश नेता के संरक्षण में चल रहा है। कुल मिलाकर ऐसी परिस्थितियों में इन स्थानों के आसपास रहने वाले लोगों को यह डर सता रहा है कि कही गलत संगत की छाया उनके परिवार के युवक युवतियों पर न पड़ जाए।जिस्मफरोशी के धंधे के विरुद्ध पूर्व में भी आसपास के लोगों ने आवाज उठाई मगर संचालकों की मजबूत सांठ गांठ के चलते आज भी यह काला धंधा बदस्तूर जारी है।यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो आने वाले समय मे ऐसे स्थानों की संख्या और भी बढ़ सकती है। जिसका समाज पर बुरा असर पड़ना लाजमी है।
पूर्व में भी समाचार पत्रों में जिस्म फरोशी के धंधे के संचालन का समाचार छपने से अवैध धंधा करने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया था लेकिन संचालकों की मजबूत पकड़ व संरक्षण के कारण कोई कार्यवाही नही हुई थी।जबकि कुछ माह पूर्व मुरादाबाद रोड स्थित एक गांव के होटल में दो युवतियों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कई युवकों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था ।घटना की विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक झा ने क़स्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था।उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन की टीम ने जुलाई माह में बिजनौर रोड स्थित शिवा होटल व रेस्टोरेंट पर छापा मारा था जांच के दौरान होटल में अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया था।












